यूपी के मैनपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लड़की ने लड़के को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और निजी क्षणों को कैमरे में कैद कर लिया। फिर उन्हीं फोटोग्राफ्स और विडियो से लड़की और उसके परिवार वालों ने लड़के को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़का जब तक डिमांड पूरी कर पाया तब तक करता रहा। जब चीजें उसके बस में नहीं रही तो उसने मौत को गले लगा लिया।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर का है। जहां के रहने वाले रामसेवक लकड़ी का खोखा रख कर साइकिल का पंचर जोड़ने का काम करते हैं। राम सेवक के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा शिवम था। शिवम की मोहनी कुमारी पुत्री स्वर्गीय मनोज कुमार ग्राम अमरपुर थाना बेवर जिला मैनपुरी से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। जिसके बाद मोहनी ने शिवम के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए और उन निजी पलों के वीडियो व फोटो भी खींचे।
मोहिनी व उसके परिवार ने अश्लील फोटो-वीडियो के दम पर किया ब्लैकमेल
शिवम नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। मोहिनी व उसका परिवार भी गुड़गांव में रहता था। वहीं रहकर उसका परिवार भी प्राइवेट फैक्ट्री में काम किया करता था। किसी प्रकार मोहिनी के परिजनों को उसके और शिवम के रिश्ते की भनक लग गई और अश्लील फोटो व वीडियो भी उनके हाथ लग गए। फिर यहीं से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का नंगा नाच। शिवम् के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे शिवम ने कई बार किश्तों में मोहिनी के परिवार को पचास हजार रुपए दे भी दिए थे, लेकिन मोहिनी के पिता और उसके चाचा की रुपयों की भूख खत्म हो नहीं हो रही थी। इसी बीच मोहिनी के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से तय कर दी। शादी का खर्चा उठाने के लिए मोहिनी के परिवार वालों ने शिवम से पांच लाख रुपयों की ब्लैकमेलिंग रकम मांगी। जिसे शिवम नहीं दे पाया।
शिवम ने मां के नाम लिखा सुसाइड नोट
बता दें कि लगातार ब्लैकमेलिंग से आहत शिवम भारी अवसाद में आ गया और उसने अपने जीवन को समाप्त करने की ठान ली। शिवम ने अपनी मां के नाम एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने मोहिनी व उसके परिवार के द्वारा किए गए मानसिक शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न की पूरी कहानी लिखी। उसने लिखा कि मेरे मरने के बाद मोहिनी के परिवार से बदला लेना। मीडिया वालों का सहारा लेना और उसे इतना फैलाना कि मेरी आत्मा को शांति मिले। जिसके बाद शिवम ने अपने किराए के कमरे फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। घटना एक अप्रैल की है। जहां नोएडा पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर आज मैनपुरी पुलिस और मीडिया से पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।