सोनीपत के गांव रोहणा में घर के अंदर दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी गांव के ही 5 युवकों पर लगा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रोहतक में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को नामजद किया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गांव रोहणा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह उनका बेटा योगेंद्र (39) सोमवार शाम को घर पर अपने 2-3 दोस्तों संग बैठे थे। इसी दौरान का सुनील सुनील उर्फ पंखा वहां पहुंचा और योगेंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने उसे कहा था कि वह अपने घर में हंसी मजाक कर रहे है। बेटे ने सुनील को शांत रहने और घर लौटने को कहा था, जिस पर सुनील ने धमकी दी कि वह उसे देख लेगा और वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद सुनील अपने 4 अन्य साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा। उनमें गांव के ही अनिल के पास बंदूक थी। उसके साथ संदीप उर्फ थोथा, डीलू, सुनील और एक अन्य युवक था। सभी ने मिलकर योगेंद्र पर हमला कर दिया।
सुरेंद्र ने पुलिस शिकायत में बताया कि इसी दौरान अनिल ने योगेंद्र को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए और भागने की कोशिश करने लगे। अन्य आरोपियों ने उनके बेटे को भागने भी नहीं दिया। गोली लगने से योगेंद्र गंभीर रूप घायल हो गए। उसके बाद हमलावर भाग निकले। उन्होंने अपने बेटे को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनके बेटे की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले की सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस रात को गांव रोहणा पहुंची और फॉरेंसिक लैब एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने देर रात रोहतक पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। रोहतक में शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने सुरेंद्र के बयान पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
5 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्जः पुलिस प्रवक्ता
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव रोहणा में योगेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और परिजनों के शिकायत पर 5 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।