बिहार के भागलपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, यहां एक युवती ट्रेन में बदमाशों से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवा बैठी। 21 वर्षीय काजल बैग लूट कर भाग रहे चोर का पीछा कर रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने चलती ट्रेन से उसे धक्का दे दिया।
लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही काजल
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सबौर स्टेशन पर मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि काजल गया से कामाख्या जा रही ट्रेन में अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी। तभी सबौर स्टेशन के पास दो बदमाशों ने उसका सामान चोरी कर लिया। काजल ने चोर का पीछा, लेकिन इसी दौरान उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद काजल लगभग एक घंटे तक दर्द से तड़पती रही। हादसे के बाद काजल कुमारी के परिजनों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरे और रेल पटरी के किनारे घायल अवस्था में पड़ी काजल को एक आटोरिक्शा वाले के सहयोग से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
काजल की बहन ने रेलवे पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका खगड़िया जिले की रहने वाली थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। काजल की बहन ने रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि काजल लगभग एक घंटे तक मदद के लिए पटरियों के पास पड़ी रही। उन्होंने बार-बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने एक न सुनी। अगर समय पर मदद मिल जाती, तो आज हमारी दीदी जिंदा होती। सब देख रहे थे, कोई नहीं आया…”। इस सिलसिले में रेल पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, रेल पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।