दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक फैक्टरी में आग लग गई। मौके पर 18 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप अग्निशमन प्रमुख एसके दुआ ने कहा, ‘हमें सुबह 7.20 बजे सूचना मिली। हमने दमकल गाड़ियां भेजीं। आग की गंभीरता को देखते हुए इसे अस्थायी आग घोषित कर दी गई। आग तीन फैक्टरियों में लगी थी। मौके पर कुल 18 दमकल गाड़ियां हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझा दी गई है, लेकिन कूलिंग ऑपरेशन जारी है।’