राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5246 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि संक्रमितों से अधिक संख्या ठीक होने वालों की रही और कुल 5361 लोग पूर्णतः उपचारित होकर घर लौट गए। कोविड-19 के कारण 99 लोगों की मौत भी हुई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4980 तक जा पहुंची है। बुधवार शाम को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 5246 नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 45 हजार 787 तक पहुंच गई है। इसमें से कुल 4 लाख 98 हजार 780 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक 8720 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 38 हजार 287 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 23 हजार 102 मरीज होम आइसोलेश में हैं जबकि बाकी के मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। दिल्ली के हॉस्पिटल्स में अभी कोरोना मरीजों के लिए 16 हजार के आसपास बेड खाली हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज 61 हजार 778 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 26 हजार 080 नमूने आरटीपीसीआर/ट्रूनैट/सीबीनैट के माध्यम से जांचे गए जबकि 35 हजार 698 कोरोना सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन माध्यम से की गई। राजधानी में अभी तक 59 लाख 76 हजार 437 कोविड-19 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।