बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने एक बार फिर आतंक मचा दिया है। दरअसल यहां बेखौफ बदमाशों ने सात लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में पांच लोग घायल हो गये हैं, जिसमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपा गांव का है। मृतकों की पहचान राहुल कुमार और लवकुश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी समारोह में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान कुछ बदमाशों ने गोलाबारी करनी शुरू कर दी। जिसमें 7 लोगों को गोली लगी। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
इधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना गांव में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, और लोग इस वारदात से सहम गए हैं।
बताया जा रहा है कि पहले के किसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।