उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी और इस सर्पदंश का मामला दिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया, क्योंकि उसमें व्यक्ति की गला घोंटने के कारण मौत की पुष्टि हुई। पुलिस के एक बयान के अनुसार महिला रवीता (27) और उसके प्रेमी अमरदीप (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है जो उसके पति का दोस्त था।
जानिए, क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में हुई। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि अमित कश्यप (30) उर्फ मिक्की रविवार सुबह अपने घर में मृत पाया गया। उसके बिस्तर के पास एक जहरीला सांप मिला, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। उन्होंने बताया कि हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी गला घोंटने के कारण हुई। अधिकारी ने कहा, कि रिपोर्ट के बाद हमने मामले की विस्तृत जांच शुरू की।
‘अमित ने 8 साल पहले रवीता से शादी की थी और उनके 3 बच्चे हैं’
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित ने 8 साल पहले रवीता से शादी की थी और उनके 3 बच्चे हैं। अमित, अमरदीप के साथ राजमिस्त्री का काम करता था जिसके रवीता के साथ अवैध संबंध थे। अमित और रवीता के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उसे अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। सूत्रों ने बताया कि रवीता ने अमरदीप को इन झगड़ों के बारे में बताया और अमरदीप ने करीब 5 महीने पहले उसके पति के साथ काम करना बंद कर दिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
क्षेत्राधिकारी पटेल के अनुसार दोनों ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने अमित की हत्या की साजिश रची और ऐसा दिखाने का प्रयास किया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। अमरदीप ने बताया कि 12 अप्रैल को उसने एक सपेरे से 1,000 रुपए में सांप खरीदा और उसे एक बैग में छिपा लिया। बाद में उस रात जब अमित सो गया तो रवीता ने अमरदीप को अपने घर बुलाया और दोनों ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी।
दोनों को हिरासत में लेकर की जा रही आगे की कानूनी कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अमित के शव के पास जिंदा सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि उसे सोते समय सांप ने काटा है। पटेल ने कहा कि सांप शव के नीचे फंसा था और उसने शव को कई बार डसा, जिससे प्रारंभिक जांच में भ्रम की स्थिति बनी। रवीता और अमरदीप को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।