जयपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले में कथित तौर पर दुष्कर्म की शिकार एक युवती ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पीड़िता के परिजनों ने सोमवार को आरोपी के घर पर पथराव किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उच्चैन के पुलिस उपाधीक्षक अनिल डोरिया ने बताया कि पीड़िता ने 19 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। उसके पति ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी को घर के सभी लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान तीन लोग उसके घर पर पहुंचे और उसकी पत्नी को उठा ले जाने की धमकी देने लगे। उसने कहा कि उसकी पत्नी आरोपियों के अत्याचारों को सहन नहीं कर सकी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पति ने 19 जनवरी को उच्चैन थानाधिकारी गिर्राज मीणा से की गई शिकायत में कहा कि पड़ोसी ने उसकी पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो चुपके से बना लिए हैं। उसने कहा कि इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी और उसके साथियों ने कई बार उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति ने इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को दो महीने पहले गिरफ्तार किया गया था, जो जेल में है। प्राथमिकी में जिन तीन अन्य लोगों के नाम थे, वे अब भी बाहर हैं। वे महिला को मामला वापस लेने या परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे।