बिहार के वैशाली जिले में घर के बाहर खेल रहे एक 4 साल के बच्चे का अपहरण हो गया है। एक बाइक सवार युवक ने बच्चे को किडनैप किया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव की है। बताया जा रहा है कि मासूम सूर्यांश अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। वहीं उसकी मां खेतों में काम करने गई थी। इसी दौरान अपराधी किसी का घर दिखाने का बहाने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद सूर्यांश की बड़ी बहन ने तुरंत अपनी मां को इसकी जानकारी दी।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस के साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की है।