सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में बाइक के नहर में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग मंगलवार की देर रात जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गुनसेज गांव लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में सूर्यपुरा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) , उसके चचेरे भाई अंकित कुमार (22) और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) के रूप में की गयी है। बाइक पर सवार तीनों युवक जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव में अपनी बहन के घर जन्मदिन कि पार्टी मनाने के लिए गए थे। पार्टी मनाने के बाद सभी देर रात घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।