पुलिस ने एसपी अरशद अली के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । पुलिस ने पंजाब के कुख्यात ‘बंबीहा गैंग’ से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये बदमाश पंजाब पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर हथियारों के साथ फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और एक कार बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरजीवन सिंह उर्फ जस्सा, पुत्र नायब सिंह रामदासिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी बलों पट्टी, वार्ड नं. 3, चीमा पुलिस थाना, जिला संगरूर, पंजाब तथा रघुवीर सिंह उर्फ रवि, पुत्र गुरमीत सिंह रामदासिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी फाफड़े भाई, थाना भीखी, जिला मानसा, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी ‘बंबीहा गैंग’ के सक्रिय सदस्य हैं। इनके खिलाफ पंजाब और अन्य स्थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक अरशद अलीके नेतृत्व में जिला विशेष टीम (DST) ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना तलवाड़ा के सहयोग से यह कार्रवाई की। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 307, और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हनुमानगढ़ पुलिस की इस सफलता से इलाके में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिली है। पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।