मध्य प्रदेश के गुना जिले के महावीरपुरा रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह 45 वर्षीय किसान रविंद्र रघुवंशी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक आरोन के मठ मोहल्ला का निवासी था और गुरुवार को खाद वितरण केंद्र से खाद लेने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटक के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान खेत के रकबे की किताब से हुई, जो उसके पास पाई गई थी।
रविंद्र के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी हैं, बेटा-बेटी नहीं हैं। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किसान आरोन से गुना क्यों आया। इस दर्दनाक घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।