सोमवार और मंगलवार की आधी रात को शहर की राठोर कॉलोनी में जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि आस-पास के तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए। वही 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन दुकानों की अंदर सो रही आधा दर्ज के करीब लोग मकानों के मलबे में दब गए, जिन्हें सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे से बाहर निकाल लिया है। हादसे में मां-बेटी समेत 4 महिलाओं की मौत हो गई। मकान में ब्लास्ट के करीब 11 घंटे बाद मलबे में दबी दोनों महिलाओं के शव निकाल लिए गए हैं। 2 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया है। वही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें कि, रात 11: 55 बजे टंच रोड स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र की राठोर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में ब्लास्ट हो गया था। धमाका इतना तेज था कि, कॉलोनी के ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों की नींद टूट गई। लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था इसके अलावा दूर दूर तक कुछ नहीं दिखाई दे रहा लेकिन थोड़ी देर बाद जब धुआं हवा में निकल गया तो कॉलोनी में रहने वाले मुंशी राठोर, बासुदेव राठौर, और राकेश राठौर तीनों के मकान पूरी तरह से धराशायी हो चुके थे। इसके साथ ही इनके पीछे वाले दिन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
मकानों की स्थिति देखते ही लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबे को हटाना शुरू किया। हादसे में दो महिलाएं पूजा कुशवाह और विद्या देवी की मौत हो चुकी है। वही कृष्णा, सोमवती, सत्यवीर और शिव, राजू गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर की लिए रैफर कर दिया है। मलबे से निकाले लोगों में एक दंपति किराएदार बताई जा रही है। जिसमें पत्नी पूजा कुशवाह की मौत हो गई, वह पति राजू कुशवाह ग्वालियर रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस और नगर निगम की टीम ने घटना के 11 घंटे बाद मां-बेटी की लाशें निकाली। फिलहाल मलबा पूरी तरह से हट जाएगा उसके बाद ही स्पष्ट तो पाएगा कि कितने लोग और अभी भी तभी हुए हालांकि इतनी लोगों का मानना है कि अभी 1 से दो लोग और भी इस मलबे में दबे हो सकते हैं।