नई दिल्लीः देश की राजधानी में नाइट पेट्रोलिंग पर अकेला सिपाही निकला था, जिसकी तीन आरोपियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। यह खबर शनिवार सुबह जंगल में आग की तरह फैली तो सब हैरान हो गए। दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच पुलिसकर्मी की हत्या होना वाकई चौकाने वाली थी। दिल्ली पुलिस के भीतर भी इसे लेकर काफी गुस्सा देखने को मिला। क्राइम ब्रांच ने कालकाजी डीडीए फ्लैट्स में मिले एक आरोपी दीपक को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारी और पकड़ लिया। यह त्वरित एक्शन इस गुस्से को कुछ ठंडा तो कर गया लेकिन खत्म करने के लिए नाकाफी रहा।
रात के वक्त पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
गोविंदपुरी थाने में तैनात सिपाही किरणपाल की शनिवार सुबह हुई हत्या के बाद अब अकेले पुलिसकर्मी को रात के समय पेट्रोलिंग पर भेजने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि दिल्ली में सक्रिय बदमाश अब चाकू-छुरी नहीं बल्कि आधुनिक हथियार लेकर चलते हैं। इन्हें अकेला और निहत्था पुलिसवाला कैसे रोक पाएगा। अगर हथियार लेकर भी पुलिसकर्मी चलता है तो बदमाश ज्यादा तादाद में हुए तो वह उसे भी लूट कर ले जा सकते हैं। रात के समय, खासकर सर्दियों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। ऐसे में अकेले पुलिसकर्मी को पेट्रोलिंग पर भेजना तो उसकी जान को खतरे में डालना है।
पुलिस अफसर कहते हैं कि नाइट पेट्रोलिंग में एक बाइक पर हमेशा दो पुलिसकर्मी होने चाहिए। इनके पास हथियार और कम्युनिकेशंस के भी साधन होने चाहिए। अगर बदमाशों की तादाद ज्यादा हुई तो हथियार से उनका मुकाबला किया जा सकता है। इसी तरह कम्युनिकेशन के जरिए तुरंत मेसेज फ्लैश करने का काम किया जा सकता है। गोविंदपुरी थाने के सिपाही की बेरहमी से हुई हत्या दिल्ली पुलिस के लिए एक अलार्म है। ऐसे में पेट्रोलिंग, खासकर रात के समय दो पुलिसकर्मियों को एक साथ भेजने के नियम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। वरना आगे भी इस तरह की वारदात सामने आ सकती हैं।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
डीसीपी (क्राइम) संजय कुमार सैन की देखरेख में बनी एसीपी उमेश बर्थवाल और इंस्पेक्टर रामपाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्या में शामिल आरोपी दीपक की पहचान की। लोकल इंटेलिजेंस के जरिए पता चला कि वह डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में किराए पर रहता है। डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि पुलिस इसे पकड़ने लगी तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए हवाई फायरिंग की। आरोपी ने फिर से गोलियां चला दी। सेल्फ डिफेंस में एसआई अमित ने आरोपी के घुटने पर गोली मारी। एनकाउंटर के दौरान आरोपी ने तीन तो पुलिस ने दो गोलियां चलाईं।