फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के सेक्टर-6 इलाके में कंपनी में साफ-सफाई का काम करने के लिए आए मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फैक्टरी में पहली बार ही काम करने आया था, जिसके कारण उसके बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं थी।
कबाड़ को साफ कर रहा था मृतक
फैक्टरी मालिक संजय ने बताया कि फैक्टरी के अंदर कबाड़ को साफ करने के लिए वह सुबह लेबर चौक से दो लेबर लेकर आए थे, जो कंपनी में साफ -सफाई कर रहे थे। वह किसी काम से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। रास्ते में ही थे कि अचानक से उसके बेटे ने फोन कर बताया कि एक मजदूर ने दूसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी है, जिसकी हालत काफी नाजुक है और वह उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वह सीधे बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनका बेटा और कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी व घायल मजदूर था। डॉक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।