सेक्टर-20 में रविवार रात को महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का शक जाहिर किया है। हालांकि, परिजनों ने सोमवार देर रात तक पुलिस को शिकायत नहीं दी थी। लखीमपुर खीरी के गांव पिपरिया निवासी 25 वर्षीय शिल्पा चौधरी सेक्टर-20 के ई ब्लॉक में किराए के फ्लैट में रहती थी। वह एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। शिल्पा ने रात करीब 11 बजे चुन्नी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो युवती का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेक्टर-20 थाना प्रभारी का कहना है कि युवती के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती मानसिक तनाव में थी। हालांकि, परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा युवती के मोबाइल की भी जांच की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी तरफ, सेक्टर-20 में ही रहने वाले 34 वर्षीय युवक शिवचंद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी है।