कानपुर के बिठूर क्षेत्र स्थित पचोर गांव में करंट से सगे भाइयों की मौत हो गई। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जीटी रोड पर शव रखकर जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात कर रही है।
पचोर गांव निवासी बाबुल की बेटी का रिश्ता क्षेत्र के रतनपुर गांव में तय हुआ है। सोमवार को तिलक समारोह था। परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए थे। बाबुल के बड़े भाई के बेटे अजय (22) और करन (20) भी तिलक में गए थे। देर रात करीब 11 बजे दोनों लौटे और जीटी रोड पर कार से उतरने के बाद दोनों भाई पैदल ही अपने घर जा रहे थे। घर जाने वाले रास्ते पर पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था। अंधेरा होंने के कारण दोनों करंट की चपेट में आ गए। पीछे से आए लोगों ने घटना देखी तो पुलिस और बिजली सब स्टेशन को सूचना दी।
ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद काफी देर तक बिजली बंद नही की गई। जब बिजली बंद हुई तो गांव के लोग अजय और करन को कल्याणपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सुबह शव के साथ ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर रखा है। गांव वालों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हुई है। मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। फिलहाल जीटी रोड दोनों ओर से बंद है। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।