फतेहाबाद के गांव नागपुर में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भयंकर आग लग गई। आग लगने के समय विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जिससे वहां भगदड़ मच गई। आग से पूरा टेंट, कुर्सियां आदि जलकर राख हो गए और लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जब तक आग बुझाने के प्रयास शुरू किया गया, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था। साथ लगते एक कमरे में पड़े बेड तक आग पहुंच गई। कपड़े जलने के कारण ऊपर से आग की लपटें नीचे गिर रही थी। जिस कारण कोई अंदर आग बुझाने के लिए जा तक नहीं सका। चंद ही मिनटों में सब कुछ राख हो गया। हालांकि जान माल का नुकसान होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं। जहां साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी। लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से यहीं आए हुए थे। दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली। चूंकि टेंट में कपड़ा ही लगा हुआ था, इसलिए आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैलती गई और उसकी लपटें नीचे गिरने लगी। जिससे एक तरह से वहां भगदड़ मच गई। आग से 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।