रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर में एक जनसभा को संबोधिता करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के पजामे का नाड़ा काट दिया है। पार्टी तोड़ने, चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डालने, डराने धमकाने वालों को जनता ने अच्छा सबक सिखाया है अब एनडीए में फूट पड़ गई है। साल भर में मध्यवर्ती चुनाव हो सकते हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम चुनाव जरूर हार गए हैं लेकिन हमें तैयार रहना है। 6 महीना या 1 साल के भीतर में फिर से मध्यावधि चुनाव हो सकता है। गठबंधन के साथ-साथ उनके नेताओं में भी विवाद शुरू हो गया है। कोई कह रहा है यह विभाग दो कोई कह रहा है। वह विभाग दो क्योंकि देवेंद्र फडवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है, भजनलाल शर्मा भी डगमग डगमग कर रहे हैं क्योंकि अभी सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्नि वीर योजना रद्द करने और जातिगत गणना की बात कर रहे हैं। यह सब वह मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।