यमुनानगर : जिले के गांव कमालपुर टापू में अपने साले के शादी समारोह में भाग लेने आए एक व्यक्ति की यमुना में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में धारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जानकारी के मुताबिक गांव टोब्बा निवासी विजय कुमार जिले के कमालपुर टापू में अपनी ससुराल में साले की शादी में भाग लेने के लिए आया हुआ था। गर्मी अधिक होने की वजह से वह गांव के नजदीक स्थित यमुना में नहाने चला गया। यमुना में नहाते समय विजय कुमार गहरे पानी में डूब गया। शोर सूनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को यमुना से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मामले में जांच कर रहे कलानौर पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा किसी पर शक नहीं जताया गया है। जिसके बाद मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।