महोबा: शराब पीने के लिए पैसे न देने से नाराज पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, पुलिस क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़ और थानाध्यक्ष खरेला ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाचं पड़ताल की और टीमें गठित कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
कुल्हाड़ी से हमले के बाद पत्थर से कुचला सिर
थाना खरेला के ग्राम पाठा निवासी इंद्रपाल साहू (52) पुत्र स्वामीदीन साहू अपने पुत्र के शराबी होने के कारण उसकी डर की वजह से वह पशुबाड़े में सोते थे। अखिलेश के शराब के लती होने के कारण वह आए दिन पिता को परेशान करता रहता था। बुधवार की रात को वह अपने पशुबाड़े में सो रहा था, तभी अखिलेश कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। पिता ने पैसे देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से पिता पर कई वार कर दिये जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद पुत्र ने पत्थर से पिता के सिर को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई
पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र अखिलेश को किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से पूछताछ कर की। ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश साहू शराब का लती था। उसके शराब के लती होने के कारण उसकी पत्नी दस साल पहले उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। शराब के लिए आए दिन पिता से पैसे की मांग करता था। घर के मुखिया की मौत से परिजनों के सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।