सोनीपत में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिआऊ मनियारी स्तिथ दहिया कॉलोनी में स्तिथ श्री गणेश नाम की कत्था फैक्टरी में अचानक बॉयलर फट गया। धमका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री की बिल्डिंग नीचे गिर गई और आसपास के मकान भी गिरे। फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए और आसपास के लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्टरी से दो मजदूरों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कई मजदूरों के शव बाहर निकाले जा सकते हैं।
करीब 25 लोग घायल
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे और महिला भी शामिल है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है और घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वही दमकल विभाग के कर्मचारी अभी भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, यह आशंका जताई जा रही है कि अभी कई शव और फैक्टरी से बरामद किए जा सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि हमने हादसा होते ही जिला प्रशासन को सूचना दे दी थी, लेकिन जिला प्रशासन करीब दो घंटे की देरी से यहां पहुंचा और हमने खुद कई शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए भेजा। जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद रात में नहीं की गई है।