गुरूग्राम में स्विमिंग करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। गुड़गांव पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की है।
एसीपी शिव अर्चन की मानें तो 7 मई को चंदू नहर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पाया कि एक स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर गया था। इस गाड़ी की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी व्हाट्सएप चैट की जांच करने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से काबू किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक और एक आरोपी को स्विमिंग आती थी। आरोपियों ने शराब पी हुई थी। नहर में स्विमिंग करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।