राजस्थान के कोटा में हरिजन बस्ती इलाके में बुधवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति के घर में घुसकर लाठी और चाकू से लैस कुछ लोगों ने हमला किया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पीड़ित रवि राजपूत हरिजन बस्ती इलाके के कलालघाट में रहता था और गन्ने के जूस की दुकान चलाता था। पुलिस ने बताया कि रवि के माता-पिता भी हमले में घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
रामपुर क्षेत्राधिकारी बृजबाला ने बताया कि कुछ युवक बुधवार को राजपूत के घर में कथित तौर पर घुस गए और उस पर लाठियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब पीड़ित की मां और पिता ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया। पुलिस को हमले के पीछे कुख्यात अपराधी अनिल सावन उर्फ बादल का हाथ होने का संदेह है। हालांकि अभी तक उसपर न तो मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही उसे पकड़ा गया है।
अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और उनका अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि रवि और सावन दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों के बीच पुरानी रंजिश हमले के पीछे का कारण हो सकती है। पुलिस उपाधीक्षक गरिमा जिंदल ने बताया कि इस घटना में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है।