छपरा: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ चार लोगों को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बुधवार को बताया कि मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव में एक व्यक्ति के घर में जाली नोट छापने का काम किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस ने सलखुआ गांव में एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ स्व शिव कुमार तिवारी के घर पर छापामारी कर जाली नोट छापते उनके पुत्र बच्चा तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के चतरा पतीला गांव निवासी धीरज कुमार सिंह, चैनपुर गांव निवासी पवन कुमार मांझी तथा नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी पिंटू तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।
डॉ. मंगला ने बताया कि 46500 रुपए के जाली नोट, 36 कागज के बंडल, 02 इंक, 02 काला शीशा, 59 आधार कार्ड एवं कार के साथ गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।