देहरादूनः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट शिवपुरी से आगे गूलर के पास बृहस्पतिवार को गंगा नदी में नहाते समय एक व्यक्ति और उनका पुत्र डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि संजय थापा (52) अपनी पत्नी और दो पुत्र के साथ देवप्रयाग से देहरादून जाते समय रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास गंगा में नहाने के लिए रुक गए। उसने बताया कि इस दौरान थापा का बड़ा पुत्र आशीष (23) नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और उसे बचाने के लिए थापा ने भी पानी में छलांग लगा दी लेकिन दोनों ही तेज बहाव में बहने लगे और डूब गए।
वहीं थापा की पत्नी सरिता और उनके छोटे पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने गोताखोरों और राफट की मदद से तलाशी अभियान को अंजाम दिया। हालांकि, दोनों का कुछ पता नहीं चला। देहरादून के निकट सेलाकुई के निवासी थापा सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।