देर रात मेरठ में आग का तांडव देखने को मिला जिसमें करीब 100 झुग्गियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इन तस्वीरें से लगाया जा सकता है। आलम यह रहा कि घंटों कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग बुझाने के लिए न सिर्फ मेरठ बल्कि आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
बता दें कि घटना मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड इलाके की है जहां करीब 100 झुग्गियां बनी हुई। जिनमे देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने अपना तांडव मचा दिया। आलम यह रहा कि आग विकराल रूप धारण करें हुई थी और दूर से आग की लपटें देखी जा सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक करके करीब दर्जनभर दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद घंटो मशक्कत करनी पड़ी और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि जनहानि नहीं हुई लेकिन झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग बुझाने के दौरान आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया था। घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया।