गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के हरबंस नगर में बेटे ने शराब के नशे में फावड़े से वार कर बाप की हत्या कर दी। बाप-बेटे में बुधवार देर रात करीब 10 बजे विवाद उस समय शुरु हुआ, जब दोनों शराब के नशे में थे और पिता ने बेटे को किसी बात पर गाली दे दी।
गुस्साए बेटे ने अपने बाप पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। करीब 10 घंटे शव के साथ रहने के बाद बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे आरोपित ने खुद ही पड़ोसियों को बताया कि पिता के चोट लग गई है, उन्हें अस्पताल लेकर जाना है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने आरोपित के पिता को मृत घोषित कर दिया।
मजदूरी करते थे बाप-बेटे
मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी 50 वर्षीय अरविंद मेरठ रोड पर हरबंस नगर में यामाहा शोरूम के पास वाली गली में अपने बेटे गोलू के साथ रहते थे। चार वर्ष पूर्व अरविंद की पत्नी का निधन हो गया था। दोनों बाप-बेटे मजदूरी कर गुजारा करते थे। पड़ोसियों ने बताया कि अरविंद अक्सर अपनी पत्नी और पिता के साथ मारपीट करता था।
इससे परेशान होकर उसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व उसे छोड़कर चली गई थी। घर में बाप-बेटे दोनों ही रह रहे थे। बुधवार देर रात दोनों में शराब पीकर झगड़ा हुआ। गोलू का कहना है कि उसने पिता को धक्का दिया, जिससे उनका सिर फर्श में लगा और वह घायल हो गए।
रातभर वह पिता के पास रहा सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला को बताया कि पिता के चोट लग गई है, इसलिए अस्पताल लेकर जाना है। जिला अस्पताल में अरविंद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया।
गलती हो गई- आरोपित
पुलिस हिरासत में आरोपित गोलू ने पुलिस को बताया कि उसने पिता को सिर्फ मारपीट में धक्का दिया था। गलती हो गई, अब वह पिता के साथ मारपीट नहीं करेगा। पुलिस ने जब उसे बताया कि उसके पिता की मौत हो गई है, तब भी उसे यकीन नहीं हुआ।
एक हफ्ते पहले भी पिता को पीटा
पड़ोसियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था। आरोपित बेटे ने अपने पिता के मुंह पर जोर से घूंसा मारा, जिससे उनकी आंख के पास चोट आई थी।