साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो के 16 मार्च को लापता हुए कारोबारी जगदीप का शव बुधवार सुबह गुलावठी (बुलंदशहर) में गंग नहर से बरामद हुआ है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व पार्टनर समेत आठ के खिलाफ अपहरण और कारोबार में रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आधार कार्ड से हुई पहचान
बुधवार सुबह मुरादनगर स्थित गंगनहर जाने के लिए शामीमार गार्डन थाना पुलिस निकली। तभी नौ बजे गुलावठी थाना पुलिस को कॉल आया। गंगनहर से जगदीप का शव बरामद हुआ। पर्स में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। पानी में चार दिन शव रहने के कारण फूल गई थी। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी।
फिर स्वजन पुलिस के साथ गुलावठी के लिए रवाना हुआ। बुलंदशहर में पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम को घर लगाया गया। ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी सविता ने भूतपूर्व पार्टनर दीपू सिंह, मनीष, रवि, राजेश-सुपरवाइजर, चालक कैलाश, डैनी, आशू, दीपू के खिलाफ अपहरण और 25 से 30 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नहीं मिला मोबाइल और रुपये
कविता ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि पति 16 मार्च की शाम को घर से निकले थे। शाम पौने सात बजे कॉल करके करीब डेढ़ घंटे में लौटकर आने के लिए कहा था, लेकिन देर रात तक व नहीं लौटे। उनके पास घड़ी, मोबाइल और 20 हजार रुपये थे। पुलिस को मोबाइल और रुपये नहीं मिले हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।