छपरा: बिहार में सारण जिले में अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मांझी थाना क्षेत्र की है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने मंगलवार को बताया कि अपराधियों ने सोमवार की रात मझनपुरा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति चुरा ली। इस दौरान अपराधियों ने मंदिर में सो रहे पुजारी की गमछा से मुंह बांधकर कर हत्या कर दी। पुजारी की पहचान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव निवासी शंकर दास के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा गाजीपुर मुख्य मार्ग पर आगजनी सड़क जाम कर दिया।







