मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक रेल कर्मी की हत्या कर दी गई। रेल कर्मी के बेटे का शव कमरे में रखे फ्रिज में मिला है। पुलिस को सीसीटीवी वीडियो भी हाथ लगा है जिस में वारदात के बाद रेल कर्मी की 14 साल की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को शक है की प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है। जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क की लाश मिली है।
इस वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि राजकुमार विश्वकर्मा एक सोफे पर मृत मिले और उनके पुत्र का शव फ्रिज के अंदर मिला है। पुलिस अभी राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश कर रही है। एफएसएल टीम और पुलिस अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे।
इस घटना के बाद 14 साल की लड़की घर से गायब है और उसने ही परिवार के लोगों को वॉइस मैसेज भेजकर हत्या की जानकारी दी है। राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक थे और वह 14 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ रहते थे 2023 में उनकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। राजकुमार ने पड़ोस में रहने वाले युवक मुकुल सिंह के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत सितंबर में दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया था। मुकुल जमानत पर बाहर आया था और राजकुमार और उनके बेटे को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। राजकुमार की 14 साल की लड़की ने राजकुमार के भाई की लड़की के फोन पर एक वॉइस मैसेज भेजा था। जिसमें उसने बताया था कि मुकुल ने उसके पिता और भाई को मार दिया है।