लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र में बेहटा सब्जी मंडी बंद फाटक के पास बुधवार रात को कर्ज चुकाने का दबाव बनने पर पिता और पुत्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने ममेरे भाई की पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
रात में खाया जहरीला पदार्थ
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के उत्तरांचल कालोनी में सुधीर जैन, बेटे आशु जैन व पुत्रवधू के साथ रहते थे। उनका कपड़े का काम था। बुधवार रात करीब आठ बजे बेहटा सब्जी मंडी बंद फाटक के पास सुधीर और आशु जैन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आसपास लोग जुट गए। उनकी सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले गए।
जहां पिता और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की जेब से पर्ची और मोबाइल मिला है। मृतक सुधीर के भतीजे अंकित जैन का आरोप है कि सुधीर के दिल्ली उसमानपुर के रहने वाले ममेरे भाई की पत्नी मेघा जैन ने उधार दिए रुपये लौटाने का दबाव बनाया। इसके चलते पिता और पुत्र ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने लोनी बार्डर थाने पहुंचकर उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में शिकायत की।
तीन माह पहले हुई थी शादी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आशु अपने पिता सुधीर के साथ ही कपड़े का काम करता था। उसकी तीन माह पहले ही शादी हुई थी। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मोबाइल, पर्ची को कब्जे में लेकर जांच करने में जुटी हैं।