बरेली/बिशारतगंज: बिशारतगंज के मोहल्ला लोहिया नगर में विजय साहू की हत्या जुआ खेलने के लिए पांच सौ रुपये न देने और प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी। जिस युवती से विजय की दोस्ती थी, उसी से मीत भी बात करता था। पुलिस ने अरुण गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि 10 मार्च की रात करीब 8:30 बजे लोहिया नगर के चकमार्ग पर पांच सौ रुपये के लेनदेन में मीत गोस्वामी और अरुण गोस्वामी ने चाकू से गोदकर विजय साहू की हत्या कर दी थी। मृतक के भाई अजय साहू ने मीत गोस्वामी और अरुण गोस्वामी के खिलाफ हत्या का की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने हत्यारोपी अरुण गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी मीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप तो लिया हिरासत में अरुण गोस्वामी के पिता नेकसू गोस्वामी ने आरोप लगाया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने दोनों हत्यारोपियों मीत और अरुण को बिशारतगंज पुलिस के हवाले किया था। पुलिस दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने के लिए लेकर निकली लेकिन मीत गोस्वामी को अलीगढ़ में तैनात एक दरोगा, की सिफारिश पर जलालगंज तिराहे पर ही छोड़ दिया गया। नेकसू गोस्वामी के आरोप पर इंस्पेक्टर बिशारतगंज दीपचंद को गुस्सा आ गया और उन्होंने नेकसू को हिरासत में ले लिया और बाद में उनका शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर दीपचंद ने नेकसू के लगाए जा रहे आरोप को निराधार बताया। मृतक के परिजनों ने थाने पहुंचकर आपत्ति भी जताई।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि रुपये और प्रेम-प्रसंग के विवाद में विजय की हत्या की गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दूसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।