दिल्ली पुलिस ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की नकली दवाएं बेचने वाले गैंग का भांडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि ये लोग ‘नकली’ कैंसर कीमोथेरेपी दवाएं बेचते थे।
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गिरोह द्वारा कैंसर की नकली दवाओं और आपूर्ति का काम किया जा रहा है। इस संबंध में एक टीम बनाई गई और मोती नगर में दो ठिकानों, गुरुग्राम के साउथ सिटी में एक फ्लैट, यमुना विहार में एक फ्लैट और दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कैंसर अस्पताल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान यहां 140 भरी हुई शीशियां, पैकेजिंग का सामान और दवा बनाने की मशीनें बरामद हुईं। वहीं, गुरुग्राम के फ्लैट से 137 भरी हुई शीशियां और 519 खाली शीशियां बरामद हुईं।
यमुना विहार से गिरफ्तार परवेज खाली शीशियों का इंतजाम करने के साथ भरी हुई शीशियों की आपूर्ति करता था। उसके पास से 20 खाली शीशियां बरामद हुईं। इसके बाद कैंसर अस्पताल में छापेमारी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। शीशी के हिसाब से खाली शीशियां मुहैया कराते थे।