गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक दुकान में हुई 22 लाख रुपये की चोरी की वारदात की जांच के दौरान पुलिस ने 1.97 करोड़ रुपये की नकदी बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वारदात को पीड़ित कारोबारी के यहां काम करने वाले अतुल पांडे ने अपने दामाद बंटी और उसके साथी सुनील से 7 फरवरी को अंजाम दिलवाया था।
वारदात के बाद चोरी के 1.97 करोड़ रुपये मुरादनगर में रहने वाले नितिन के घर रखे गए थे। इस केस में महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वारदात के 10 दिन बाद इस मामले में पीड़ित संजीव जैन ने अजनारा मार्केट में अपनी दुकान से 22 लाख रुपये और जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले में साजिशकर्ता अतुल पांडेय और उसके साथी अरुण कुमार, नितिन की गिरफ्तारी के बाद जब रकम बरामद हुई, तब पुलिस को पता चला कि यह करोड़ो रुपये की चोरी की वारदात है।
डुप्लीकेट चाबी से खोला लॉक
अरुण पांडे ने वारदात को अंजाम दिलाने के लिए शॉप में लगे लॉक की डुप्लीकेट चाबी तैयार कराई थी, जिसे उसने बंटी को दे दिया था। चोरी की वारदात के बाद आरोपित शॉप को खुली छोड़ गए। उसमें 12 लाख रुपये का एक बैग भी रह गया। दो दिन बाद जब गार्ड ने शॉप खुली देखी तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर 12 लाख रुपये अपने कब्जे में लिए। इसके बाद रकम के मालिक की तलाश में जुटी थी। 18 फरवरी को रॉ मैटीरियल कारोबारी संजीव जैन ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई, तब पुलिस ने उनको बताया कि 12 लाख रुपये दुकान में पहले मिल चुके हैं।