इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां निर्माणधीन मकान की छत गिर गई और मलबे में तीन मज़दूर दब गए। तीनों को पुलिस की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। जी हा इंदौर में एक बार फिर मजदूरों की जान खतरे में पड़ने का मामला सामने आया है जिसमें एक निर्माणधीन मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के दौरान तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस नगर निगम और क्षेत्रीय रहवासियों ने राहत कार्य शुरू किया था। घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर के में रोड पर विशाल राठी नामक व्यक्ति के मकान का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था और आज सुबह से ही दूसरी मंजिल की छत भरी जा रही थी। लेकिन इस दौरान अचानक से छत का कुछ हिस्सा ही भरने के लिए बचा हुआ था और इस दौरान छत अचानक से पत्थर सीमेंट मलबे के साथ ही ढह गई। इस हादसे में कृष्ण और राज नामक दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं तो वहीं तीसरे मजदूर को मामूली चोट आई है।
जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी संजू कामले और नगर के निगम की टीम मौके पर पहुंच गई जिसके बाद जेसीबी की मदद से लकड़ी की बालियां और मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त मकान से जुड़े लोग भी मौके पर थे। उन्होंने भी राहत कार्य किया है लेकिन जिस तरह से हादसा सामने आया है, उस दौरान ऐसा लगता है कि ठेकेदार ने मजदूरों को तमाम सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। बहरहाल एक बड़ा और भीषण हादसा होने से बच गया। यदि पूरी छत गिरती तो कई मजबूर जो काम कर रहे थे वह चपेट में आ सकते थे।