बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के रसलपुर हबीब गांव में युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में ओपी प्रभारी विष्णुदेव दूबे को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार के मुताबिक इस घटना के शुरुआती जांच में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी को निलंबित किया गया है। मामले की जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। 30 अक्टूबर को रसलपुर हबीब गांव में 20 साल की युवती को तीन युवकों ने किरासन तेल डालकर आग लगा कर जला दिया था। इलाज के क्रम में युवती की पीएमसीएच में मौत ही गई थी।
उधर, युवती को जिंदा जलाने के मामले में मुख्य आरोपी सतीश कुमार ने बुधवार की शाम आत्म समपर्ण कर दिया। शाम को करीब 5:00 बजे स्टेशन रोड स्थित महनार के एसडीपीओ कार्यालय में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। वहीं मामले के एक अन्य आरोपी चंदन को पुलिस ने मंगलवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरा आरोपी विजय कुमार अब भी फरार है।