मध्य प्रदेश के इंदौर की तुकोगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत संयुक्त कार्यवाही करते हूए अवैध मादक पदार्थ कोकीन और अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपीयों को 95 ग्राम कोकीन और 1.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक मोटर साइकिल कोकीन और अफ़ीम जिसकी कुल कीमत 7 लाख रुपये की जब्त की है।
दरसअल इंदौर शहर में नशे और नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी लगातार कर रहे हैं। जिस पर क्राईम ब्रांच और तुकोगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ओंकार शेलके और कुणाल सूर्यवंशी होना बताया। मौके पर आरोपियों की तलाशी लेते हुए कब्जे से कोकीन 95 ग्राम और अफीम 1.5 किलो और एक बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल जब्त की गई है। जिसकी कीमत लाखो रुपये बताई जा रही है।