छपरा: बिहार में सारण जिले में शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां दो मोटरसाइकिल की टक्कर में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। वहीं छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ला निवासी मोहम्मद वकील का पुत्र मोहम्मद परवेज (15) मोटरसाइकिल से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। इसी दौरान गड़खा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर फुरसतपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसके मोटराइकिल में टक्कर मार दी।
इस घटना में मोहम्मद परवेज की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।