वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां में जलावन की लकड़ी इकट्ठा करने गए चार दोस्त इस दौरान आलू पकाने के लिए एक झाड़ी में गए, जहां वे अपराधियों द्वारा छिपाकर रखे एक प्लास्टिक के थैले में रखे बमों की चपेट में आकर घायल हो गए।
चार में से एक दोस्त के थैले के उठाते ही एक के बाद तीन बम फट पड़े, जिससे चारों दोस्त सनोज, छोटू कुमार, राहुल कुमार एवं रविंद्र मांझी घायल हो गए। सभी जमुआवां टोला शिवपुरी के निवासी हैं।
तीन अन्य दोस्तों को मामूली जख्म लगे
मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक जंगल में गए थे। वहीं पर एक प्लास्टिक थैले में तीन बम रखे थे। दोस्तों को थैले को देखने की उत्सुकता हुई। 15 वर्षीय सनोज कुमार के थैले को हाथ में लेते ही एक बम फटा। फिर, दो और बम भी फटे। सनोज का हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया। जबकि, तीन अन्य दोस्तों को मामूली जख्म लगे।
बम विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों का प्राथमिक इलाज वजीरगंज सीएचसी में किया गया। वहां से सनोज को छोड़ अन्य तीन को शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि बुरी तरह घायल सनोज को बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, वह बीच रास्ते में ही एंबुलेंस से उतरकर निजी अस्पताल में इलाज करवाने चला गया।
वजीरगंज के थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने कहा कि पुलिस बम विस्फोट की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि अपराधियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए झाड़ी में बमों को छिपाकर रखा था। सूतली बम होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई।