बुधवार की रात नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप दो युवकों (प्रिंस और शेखर) की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। रात 8.30 बजे के करीब एसएसपी आनंद कुमार घटनास्थल और मृतक शेखर के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजनों को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच में कुछ संदिग्ध दिखे हैं। उनकी पहचान भी कर ली गई है। बहुत जल्द कांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व, मजबूत इनपुट मिलने के कारण पुलिस ने जेल से छूटे राघोपुर टीकर निवासी मनुवा यादव और नूरपूर निवासी रुपेश यादव के घर गुरुवार को छापेमारी की। हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों फरार हो चुके थे। गुरुवार को 12 बजे के करीब सिटी एसपी अमित रंजन, प्रशिक्षु आइपीएस अभिनव, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी तीनों थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
वर्चस्व कायम करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया
मौके पर रेल पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही भी अनुसंधान कर रही है। इलाके में दहशत एक ही दिन दो युवकों की हत्या कर दिए जाने से इलाके के लोग दहशत में हैं। मारा गया प्रिंस ललमटिया इलाके के कुंडी टोला और शेखर साह नूरपुर साह टोला का निवासी
इधर, मृतक के स्वजनों का कहना है कि मेरे बच्चों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पल्ल झाड़ रही रेल पुलिस रेल पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है। उनका साफ कहना है कि घटना प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन पर नहीं घटी है। कहीं अन्य हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया है।