दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ के एसीपी (ऑपरेशन) के चार दिन से लापता वकील बेटे की हत्या कर शव पानीपत स्थित दिल्ली पैरलल नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
एसीपी यशपाल सिंह के 26 वर्षीय बेटे लक्ष्य चौहान 22 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के भिवानी गए थे। तब से उनका पता नहीं चला है।
23 जनवरी को दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
स्वजन ने 23 जनवरी को समयपुर बादली थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। 24 घंटे बाद इसमें अपहरण की धारा जोड़ी गई है। स्वजन और पुलिस को उनकी हत्या होने की आशंका है।
एक दोस्त को हिरासत में लेने के बाद उनके शव की तलाश पानीपत स्थित नहर में की जा रही है। यशपाल सिंह महिंद्रा पार्क में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा लक्ष्य चौहान तीस हजारी कोर्ट में वकील है।
वह 22 जनवरी की शाम अपनी ईको स्पोर्ट्स कार से विकास और अभिषेक के साथ एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के भिवानी गए थे।
विकास तीस हजारी कोर्ट में है मुंशी
नरेला निवासी दोस्त विकास तीस हजारी कोर्ट में मुंशी है और अभिषेक की अपनी दुकान है। लक्ष्य का मोबाइल फोन बंद होने पर 23 जनवरी को स्वजन ने उनकी खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लिया, जिसने बताया कि शादी समारोह में लक्ष्य का कुछ दोस्तों के साथ झगड़ा हो गया था। जिस पर वे उसे जबरन कार में बैठाकर पानीपत लेकर पहुंचे और 23 जनवरी की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जाटल रोड शनि मंदिर के पास नहर में फेंक दिया। विकास फरार है।
विकास के पकड़े जाने पर सामने आएंगे राज
पुलिस अधिकारी का कहना है कि विकास के पकड़े जाने पर पूरा मामला सामने आएगा। उधर, इस मामले में लेनदेन का विवाद भी सामने आ रहा है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। पानीपत पुलिस ने तलाशी अभियान चलाने की पुष्टि की है।