टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में छुट्टी के दौरान क्रिकेट खेलते समय 35 वर्षीय सेना के एक जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना रविवार को मरगुवा गांव में हुई।
क्रिकेट खेलने के बाद सीने में दर्द
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला अस्पताल के डॉ. योगेश यादव ने बताया कि मृतक की पहचान लांस नायक विनोद बंशकार के रूप में हुई है, जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके बड़े भाई जगदीश बंशकार ने बताया कि बंशकार रविवार दोपहर पड़ोसी गांव बिराऊ में क्रिकेट खेलने गए थे, जहां उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
छुट्टी पर घर आए थे विनोद
डॉक्टर ने बताया कि विनोद के परिवार के सदस्य उसे टीकमगढ़ के जिला अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। उनके भाई ने बताया कि विनोद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। वह फरवरी के पहले सप्ताह में ड्यूटी पर वापस लौटने वाले थे।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आया हार्ट अटैक
बीते सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि, आईएएफ के मोबाइल अस्पताल की मदद से उसकी जान बचा ली गई। दरअसल, मोबाइल अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और स्थिति नियंत्रण में आने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।