लखीमपुर-खीरी: पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। दो बाइकों के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक बाइक पर बैठी महिला के हाथ से उसकी दो माह की बच्ची छिटककर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की भी जान चली गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक बाइक में आग लग गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई। हादसे में बच्ची के मां-बाप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी निघासन पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
टक्कर में बाइक चला रहे शिवम की मौके पर मौत
निघासन थाना क्षेत्र के रकेहटी निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी कविता और दो माह की बच्ची परी को लेकर बाइक से बल्लीपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। वहीं, मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया निवासी शिवम (20) पुत्र सम्बारी अपने चचेरे भाई हिमांशु के साथ बाइक से पिरथीपुरवा चौराहे की तरफ जा रहे थे। सोमवार को पलिया निघासन स्टेट हाईवे पर बौधिया क्रेशर के पास सुनील और शिवम अपनी बाइकों के साथ पहुंचे। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक चला रहे शिवम की मौके पर मौत हो गई।
भीषण हादसे में परी की सड़क पर गिरने से मौत हो गई
वहीं टक्कर के बाद सुनील की पत्नी कविता की गोद से उसकी दो माह की बच्ची परी छिटककर सड़क पर दूर जा गिरी। इस हादसे में सुनील और कविता भी बाइक गिरने से घायल हो गए। भीषण हादसे में परी की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों प को निजी वाहन से सीएचसी निघासन भिजवाया।