मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, एक पक्ष ने इस दौरान दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, इस विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को ग्वालियर रैफर कर दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला स्टेशन रोड़ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर पूरन गुर्जर और सुग्रीव गुर्जर में विवाद हो गया था, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, तभी सुग्रीव के एक साथी युवक ने फायरिंग कर दी। जिस में दोनों पक्षों के तीन व्यक्ति घायल हो गए। वहीं पूरन गुर्जर के पैर में गोली जा लगी जिस से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया है। दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।