बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 25 नवंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। 23 और 24 को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर विधायकों का शपथ कराएंगे। 26 और 27 नवंबर को विधान परिषद का सत्र भी चलेगा। नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दो प्रस्तावों पर मुहर लगी। विधानसभा सत्र के अलावा दूसरे निर्णय में सदन में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।