बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में सोमवार को तड़के भूस्खलन में कम से कम 47 लोग दब गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, यह हादसा बीजिंग के समयानुसार सुबह पांच बज कर 51 मिनट पर झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ। दमकल के 33 वाहनों और 10 लोडिंग मशीन के साथ 200 से अधिक बचावकर्मियों को लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। भूस्खलन की वजह भी अभी पता नहीं है।