पटनाः आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार (Bihar Government) में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratishtha) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि राम तो सबके मन में हैं। अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते।
“महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए”
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करे इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए। बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। शुभ समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री दिन में ही अयोध्या पहुंचे। प्रधानमंत्री लाल मुड़े हुए दुपट्टे पर चांदी की ‘छतर’ (छाता) रखकर मंदिर परिसर के अंदर गए।