इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्र को सीने में दर्द हुआ और वह अचानक सिर के बल बेंच पर गिर गया। कोचिंग पर मौजूद अन्य छात्र उसको तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र सर्वानंद नगर में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र का नाम राजा है। छात्र के दोस्तों ने बताया कि छात्र के अचानक सीने में दर्द हो रहा था। राजा इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था बुधवार को कोचिंग में उसकी तबीयत बिगड़ी थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार अस्पताल पहुंचा यहां उसके परिवार के लोग बेसुध हो गए। परिवार ने आरोप लगाया है की कोचिंग संस्थान ने पूरे सीसीटीवी फुटेज उनको उपलब्ध नहीं कराए हैं। कोचिंग इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट को अचानक अटैक आया तुरंत अस्पताल ले गए इसके बाद स्टूडेंट के परिजनों को भी सूचना दी गई थी। कोचिंग संस्थान की तरफ से कहा गया है कि छात्र के परिवार की हर संभव मदद करेंगे।