धार। मध्य प्रदेश के धार में इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज के सामने से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा एग्जाम देने के लिए आई थी। इस दौरान 5 से 6 युवक एक कार से आए और छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। इस दौरान छात्रा को सहेलियों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया और गाड़ी का गेट बंद कर उसे तेजी से दौड़ाकर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
छात्रा की सहेलियों का कहना है कि अचानक एक वैन आई और उसमें से कुछ युवक उतरे उन्होंने वैन का गेट खोला और वह उनकी सहेली को ले गए। हमने काफी बचाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारा हाथ हटा दिया। गाड़ी इंदौर नाके की ओर से आई थी। छात्रा को गाड़ी में वह इंदौर की तरफ ले गए हैं।
छात्रा का नाम ललिता है और वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही है। M A थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। वह पेपर देने इंदौर से धार आई थी शाम को एग्जाम खत्म होने के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ पैदल जा रही थी। तभी अपहरणकर्ता आए और ललिता का अपहरण कर लिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। अभी तक कार की पहचान नहीं हो सकी है आसपास के थाना क्षेत्र में भी तलाश की जा रही है।